बिजनौर, अप्रैल 21 -- शहीदों के सरताज वाणी के बौद्धिक गुरु अर्जुन देव का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी की ओर से धूमधाम से मनाया गया। रविवार को गुरुघर में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली से आए रागी दीपक सिंह दीप ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। रायपुर मध्य प्रदेश से आए प्रसिद्ध तबला वादक हरजोत सिंह ने अपने तबला वादक से संगत का मन मोह लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह चिंटू, प्रधान रिंकू, गुरमीत सिंह नीतू, गुरनाम सिंह मुन्ना व विशाल सिंह राजन ने जूनियर नेशनल शूटिंग भी खेल चुके युवा तबला वादक काका हरजोत सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया। उसके बाद लंगर प्रसाद बरताया गया। संचालन प्रबंधक कमेटी के सलाहकार रविंद्र सिंह मिकी व राजन सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...