कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। सरसैया घाट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा संकट हरण दुख निवारण में 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारे में कीर्तन समागम होगा। यह जानकारी गुमटी में हुई पत्रकार वार्ता में प्रधान सेवक सरदार रमिंदर सिंह रिंकू, अजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि रागी भाई कुलजीत सिंह (नैराबी वाले), भाई सरबजीत सिंह (पटना वाले), भाई इंदरजीत सिंह खालसा (कश्मीर वाले) और भाई भूपिंदर सिंह (गुरदासपुरी) शबद कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी छका जाएगा। पूर्व की तरह खेल व अन्य कार्यक्रम होंगे। वार्ता में सरदार इंदरजीत सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, राजू वालिया, रंजीत सिंह, आशुवीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...