प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा सदियापुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य सेवादार सरदार सत्येंद्र सिंह की देखरेख में गुरुद्वारे में 48 घंटे के श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेकने के लिए दिनभर संगत पहुंच रही, हर कोई मत्था टेकते हुए वाहे गुरु, वाहे गुरु का उद्घोष करता रहा। उत्सव के दौरान गुरुद्वारे को फूलों व रोशनी से सजाया गया। शनिवार को विशेष दीवान का आयोजन रात आठ बजे किया जाएगा। इस मौके पर सावन सिंह, श्याम सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...