रामपुर, जनवरी 29 -- रामपुर। शहीद बाबा दीप सिंह जी के प्रकाश पूरब को लेकर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में प्रातः से श्री नित्यम साहब श्री सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद गुरुद्वारा प्रागंण में कीर्तन दरबार सजा,जिसमें हजूरी रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन किया गया और शहीद बाबा दीप सिंह जी के इतिहास पर व्याख्या की गई। अरदास के बाद श्रदालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। गुरुद्वारे में रात्रि कार्यक्रम में कीर्तन दरबार सजा तथा दीप माला सजाई गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार दर्शन सिंह खुराना ने अपने विचार रखे और बाबा दीप सिंह जी के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह होरा,पपिंदर सिंह,संतोष सिंह,राज सिंह सहित गुरुद्वारा साहिब के सेवादार राजा सिंह,सचिन सिंह,परमजीत सिंह,दलेर सिंह आदि उपस्थित रहे। ...