रामपुर, नवम्बर 25 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास, सती दास एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में सुबह श्री सुखमणि साहिब जी और श्री नित्नेम साहिब जी के पाठ हुए। श्री अखंड पाठ साहिब एवं सहज पाठ साहिब की समाप्ति हुई। गुरुद्वारा परीसर में पटियाला से आए रागी जत्था बीबी जसप्रीत कौर द्वारा गुरबाणी शब्द कीर्तन किए गए। शबद कीर्तन के उपरांत अरदास हुई तथा ब्रेड छोले के लंगर बांटे गए। गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया और सिमरन जत्था की महिलाओं और हजूरी रागी जात्था भाई कुलदीप सिंह द्वारा शबद कीर्तन किए गए। उत्तराखंड से आए कविसर जत्था भाई सतनाम सिंह ने गुरु महाराज के शहीदी दिवस के संबंध में इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कीर्तन किया गया और नानपुरी टांडा से आए कथा वाचक हेड ग्...