काशीपुर, सितम्बर 20 -- नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहब में जोड़ा घर के लिए बनाए नए भवन को धार्मिक डेरा कार सेवा ने गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को सौंपा। इस भवन का निर्माण धार्मिक डेरा कार सेवा ने तेजी से पूरा किया। शनिवार की सायं कार सेवा दिल्ली से पहुंचे जत्थेदार बाबा बचन सिंह व धार्मिक डेरा कार सेवा के बाबा रविंद्र सिंह ने भवन को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी को सौंपा। इस अवसर पर अरदास की गई। संगत को समर्पित नया भवन आधुनिकतम तकनीकी से वातानुकूलित बनाया गया गया है। धार्मिक डेरा कार सेवा इन दिनों गुरुद्वारा साहिब के कर्मचारियों के लिए 100 कमरों के भवन का भी निर्माण करा रहा है। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरवंत सिंह सोनी, गुरदयाल सिंह, जरनैल सिंह, हरभाग सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रका...