रुद्रपुर, अक्टूबर 21 -- नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में दीपावली और बंदी छोड़ दिवस पर सोमवार से 15 दिवसीय मेला शुरू हो गया है। 20 अक्तूबर से धार्मिक दीवान में रागी, ढाढी, कविसरी जत्थे और कथावाचक गुरुओं की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। मंगलवार को गुरुद्वारा भंडारा साहिब में श्री अकाल तख्त की मर्यादा के अनुसार अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली मेला अरदास के साथ शुरू हुआ। बाबा अलमस्त दीवान हॉल में धार्मिक जत्थों ने संगत को गुरवाणी से निहाल किया। मंगलवार को हजारों संगत ने पवित्र सरोवर में स्नान कर मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने श्री हरमिंदर साहिब दरबार में हाजिरी लगाकर पवित्र पंजा साहिब पर घी के दीपक जलाए और गुरु महाराज से सुख-शांति की अरदास की। गुरुद्वारा प्रबं...