रामपुर, जून 9 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दस दिवसीय गुरुमत प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस शिविर में प्रतिभागियों की दस गुरु, पंज प्यारे, चार साहिबजादे एवं सिख पंथ के शहीदों की कुर्बानियां व गुरुवाणी इतिहास से अवगत कराया गया। शिविर में 35 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। कैंप की सेवा जगदीश सिंह जत्थेदार कविसर एसजीपीसी एवं बॉबी हरनाम सिंह, पलविंदर सिंह द्वारा निभाई गई। शिविर के समस्त प्रतिभागियों को एसजीपीसी द्वारा मेडल एवं प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शिविर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब के प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह धामी, धर्म प्रचार कमेटी के सचिव सरदार बलविंदर सिंह सहलवा, ज्ञानी सुखविंदर सिंह, गुरशरण सिंह, जगविंदर सिंह, प्रचारक एसजीपीसी एवं गुरुद्वारा प्रबंधक...