रांची, सितम्बर 8 -- रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मीत ग्रंथी भाई सूरज सिंह का सोमवार को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। सुबह 4.30 बजे सीने में दर्द की शिकायत पर गुरुनानक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुबह साढ़े छह बजे पार्थिव शरीर को गुरुद्वारा साहिब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां साध संगत ने अंतिम दर्शन कर माथा टेका और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पार्थिव शरीर को पलामू जिला स्थित उनके पैतृक गांव नावा जयपुर ले जाया गया गए जहां मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में सत्संग सभा के प्रधान अर्जुन देव मिढ़ा, सचिव सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, गुरुनानक भवन कमेटी के अध्यक्ष प्रेम मिढ़ा, सचिव नरेश पपनेजा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमिटी के अध्यक्ष रम...