अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़। गुरुद्वारा रोड स्थित मून प्रिंटिंग प्रेस के बाहर बिजली का खंबा लंबे समय से झुका हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बिजली निगम अधिकारियों को सूचित किया गया, मगर किसी ने मौके पर आकर स्थिति नहीं देखी। खंभे से जुड़ी तारे सड़क पर नीचे लटक रही हैं, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों व दुकानदारों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासी हर वक्त अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते खंभे को ठीक न कराया गया, तो किसी भी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। लोगों ने बिजली विभाग से तुरंत सुधार कार्य कराने की मांग की है। ताकि खतरा टाला जा सके और सड़क पर आवागमन सुरक्षित बना रहे। इधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शिकायत का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू क...