लातेहार, नवम्बर 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नौ के गुरुद्वारा मोहल्ले में नाली की साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मोहल्ले के सुमित कुमार, राजू प्रसाद, आनंद कुमार सहित अन्य निवासियों ने बताया कि लंबे समय से नाली की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण नाली जाम होकर गंदा पानी सड़कों पर फैलने लगा है। बदबू और गंदगी के कारण लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से अविलंब नाली की सफाई कराने तथा नियमित स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...