मुरादाबाद, मई 15 -- श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा बिलारी में लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ज्ञानी सुरजीत सिंह कांठ वालों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया एवं गुरुवाणी व्याख्या एवं गुरु तेग बहादुर जी, श्री गुरु अंगद देव जी एवं श्री गुरु अमर दास जी के प्रकाश दिवस की सारी संगत को जानकारी दी। इस अवसर पर बहनजी चरणजीत कौर ने बारह माह का पाठ किया और अरदास की गई। इस मौके पर गुरुद्वारा में सरदार मंजीत सिंह खुराना, सरदार दिलवारा सिंह, तिलक राज चांदना, सरदार सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह सनी, सुप्रीत कौर, इशनूर कौर, मगन लांबा, कबीर लांबा, अमरजीत सिंह, सोनू, आशु,अनमोल, साजन सिंह खुरानां, सुनीता चावला,सरदार प्रिंस,जसवीर कौर, सरदार यशवीर सिंह, गोल्डी सिंह आदि आसपास क्षेत्र के गुरु भक्तों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...