रामपुर, अप्रैल 19 -- श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रकाश पूरब को लेकर गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में शुक्रवार की सुबह श्री नितनेम साहिब का पाठ और श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ। इसके बाद श्री अखंड पाठ साहिब का समापन हुआ। पटना साहिब से आए रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह ने गुरुद्वारा प्रांगण में शबद कीर्तन किया और अरदास के बाद दूसरा दीवान सजा जिसमें नाम सिमरन जत्था एवं रागी जत्था भाई मोहन सिंह ने शबद कीर्तन किया। कार्यक्रम में हापुड़ मिशन से आए कविशर ने गुरु महाराज जी की स्तुति करते हुए शबद कीर्तन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सरदार बलदेव सिंह औलख कृषि राज्य मंत्री उत्तर ,नगर विधायक आकाश सक्सेना और उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सूर्य प्रकाश पाल ने गुरु महाराज को माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना ने बाहर से आए ...