धनबाद, सितम्बर 14 -- कतरास, प्रतिनिधि। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन की ओर से वैश्विक अंतरधार्मिक अभियान (12 से 14 सितंबर) के तहत रविवार को रानीबाजार स्थित गुरूद्वारा में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान ज्ञानी सिंह ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के बचपन और अधिकारों का हनन भी है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म समानता, न्याय और सम्मान का समर्थन करता है तथा बाल विवाह बेटियों की गरिमा का अपमान है। उन्होंने गुरु नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि विवाह दो समान व्यक्तियों का पवित्र मिलन है, न कि किसी बच्चे पर थोपा गया बंधन। हमारी बेटियों को शिक्षित, सम्मानित और सशक्त बनाना चाहिए, न कि कम उम्र में विवाह के ...