बोकारो, नवम्बर 3 -- बोकारो। सेक्टर 2 गुरुद्वारा में श्रीगुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को सेक्टर 2 गुरुद्वारा प्रबंधन ने बैठक की। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सेक्टर 2 गुरुद्वारा में शाम को गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा परिसर में ही संगतों के लिए लंगर लगाया जाएगा। तैयारियों को लेकर प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। रविवार को जगमोहन सिंह ने सहयोगियों के साथ चास में प्रभात फेरी निकाली। जिसमें शामिल होकर समाज के लोगों ने कीर्तन किया। प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाने के लिए रविवार की देर शाम तक गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था जारी रही। प्रकाश पर्व को लेकर चास व बोकारो के कई क्षेत्रों में समाज की ओर से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है, ताकि लोगों को प्रकाश ...