मेरठ, मई 5 -- मेरठ। रविवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सदर माता सीता गुरुद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। सरदार अमरजीत सिंह ने गुरुवाणी पाठ का उच्चारण किया। निष्काम सेवक जत्थे ने शबद गायन किया। महिला कीर्तन जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प अर्पित किए। नरेंद्र पाल सिंह, रविंद्र कौर, मनमोहन सिंह, करमनजीत सिंह आदि रहे। शास्त्रीनगर गुरुद्वारे में रविवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व पर कीर्तन समागम हुआ। शिमला से आए गुरुप्रीत सिंह, ज्ञानी चरणप्रीत सिंह ने कीर्तन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...