आगरा, अक्टूबर 31 -- गुरु तेग बहादुर शहीदी शताब्दी वर्ष के अवसर पर कई आयोजन किये जा रहे हैं। जिसमें सिख समाज की एक बैठक गुरुद्वारा गुरु का ताल में आयोजित की गई। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के विभिन्न गुरुद्वारों की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान 16 नवंबर को आगरा में एक विशाल नगर कीर्तन निकाले जाने पर सहमति बनी। संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान स्थान से शुरू होकर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर समाप्त होगा। जिसमें धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन से जुड़ी विभिन्न झांकियां के साथ-साथ भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाल की भी झांकियां होंगी। 16 नवंबर को सभी गुरुद्वारों की प्रबंधक कमेटियां रागी जत्थे व स्थानीय ...