बोकारो, नवम्बर 16 -- चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मोहल्ला में जर्जर बिजली पोल और झूले तारों को लेकर निवासियों में दहशत है। जिसमें वार्ड संख्या- 34 प्राथमिक विद्यालय के समीप, सोलागिडीह, कुलदीप टॉकीज गली, विवेकांनद पथ सहित अन्य मोहल्ला शामिल है। इसमें करंट लगने सहित तार टुटकर गिरने की समस्या होने के साथ बिजली बाधित होती है। मामलें पर निवासियो की ओर से लगातार विभाग को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक जर्जर बिजली पोल और तार बदलने नही जाने को लेकर निवासियों में भारी आक्रोश है। लोग विभाग की लापरवाही और लचर व्यवस्था को लेकर आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है। इस बाबत युवा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि चौक चोराहों पर जर्जर बिजली पोल झूके रहने के कारण घटना घटित होने की संभावना बना रहता है। मार्ग पर भारी संख्या में लोगों का आवाजाही है। ऐ...