बिजनौर, जनवरी 14 -- गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में सिख संगत ने लोहड़ी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंगलवार की शाम रहीरास साहिब की समाप्ति के पश्चात गुरुद्वारा प्रांगण में लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्वलित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर तिल, गुड़, रेवड़ी एवं मूंगफली अर्पित की। गुरुद्वारा साहिब में ज्ञानी जितेंद्र सिंह द्वारा विशेष अरदास की गई। जिसमें देश में अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे की कामना की। लोहड़ी पर्व के आयोजन में अंकित शर्मा, अंकित गुप्ता, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक अमरजीत सिंह सुहाना, सचिव गुरुदयाल सिंह, कोषाध्यक्ष सतवेन्दर सिंह गुजराल, ऑडिटर हरजीत सिंह, हरदीप सिंह, हरमीत सिंह, गगन सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित सिख समाज की महिलाओं ...