रुद्रपुर, दिसम्बर 6 -- नानकमत्ता, संवाददाता। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के वक्तव्य से सिख संगत में रोष है। शनिवार को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बयान की निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हरक सिंह रावत का बयान सिख विरोधी सोच प्रकट करता है। जो सिख समाज के शौर्य गाथा और बलिदान को ठेस पहुंचाता है। समाज को जोड़ने वाले सिख गुरुओं ने मर्यादा, सेवा व सम्मान का पाठ पढ़ाया है। ऐसे पवित्र मूल्यों का उपहास करने वाले व्यक्ति को किसी जिम्मेदार पद पर नहीं रहना चाहिए। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने कांग्रेस नेतृत्व से हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित करने सिख समाज से माफी मांगे जाने की मांग की। बैठक में महासचिव अमरजीत सिंह, सचिव हरभजन सिंह, डायरेक्टर सुखवंत सिंह पन्नू, कुलवंत सिंह पन्नू...