रुद्रपुर, जुलाई 29 -- नानकमत्ता संवाददाता। पंजाब के तरनतारन जिले के फेलोके गांव से सिख महिला उम्मीदवार गुरप्रीत कौर को जयपुर में राजस्थान न्यायिक सेवा यानि आरजेएस परीक्षा में प्रवेश से इनकार कर दिए जाने की घटना में सिख समाज ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना राजस्थान उच्च न्यायालय की सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए नामित केंद्रों में से एक पूर्णिमा विवि में हुई। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब ने कठोर कार्रवाई की मांग की है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में कहा कि परीक्षा अधिकारियों ने इस आधार पर उनके प्रवेश से इनकार कर दिया कि क्योंकि उन्होंने कड़ा व कृपाण पहन रखा है। जो दोनों अमृतधारी सिख की पहचान का अभिन्न अंग हैं। उन्हें कृपाण या कड़ा के स्वीकार्य आकार या रूप के बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान नहीं क...