बिजनौर, सितम्बर 8 -- श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक विशेष राहत जत्था भेजा गया। इस जत्थे के माध्यम से पीड़ितों के लिए आवश्यक राहत सामग्री ट्रक के ज़रिए रवाना की गई। साथ ही, वहां के हालात सामान्य होने और सुख-शांति के लिए अरदास भी की गई। रविवार को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चांदपुर की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने हेतु एक विशेष जत्था रवाना किया गया। इस जत्थे के साथ एक ट्रक राहत सामग्री लेकर भेजा गया, जिसमें ज़रूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। रवाना करने से पूर्व गुरुद्वारे में अरदास कर सभी की कुशलता की कामना की गई। इस कार्य में प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अच्छन सिंह के साथ सरदार परविंदर सिंह रिकी...