कटिहार, जून 23 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। उमस भरी गर्मी के बीच में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश देखने को मिला। वही चुनाव कमेटी के रविंदर पाल सिंह, प्रदीप सिंह, हरजीत सिंह, जगजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक दलजीत सिंह, यशवंत सिंह, ज्ञानपाल सिंह, गुरेन्दर सिंह के देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव में बड़े-बड़े नामों को हार का सामना करना पड़ा। वही श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरद्वारा लक्ष्मीपुर के 3 वार्ड के 3 बूथों पर सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया। धूप निकलने के साथ-साथ मतदाताओं को भी जोश बढ़ता गया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन देखने को मिली। शाम चार बजे चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती हुई। इसके बाद तीनों वार्ड के...