रामपुर, सितम्बर 21 -- पसियापुरा गुरुद्वारा प्रकरण की जांच स्थानीय प्रशासन ने पूरी कर ली है। शनिवार को जिलाधिकारी ने प्रकरण की रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंप दी है। मालूम हो कि बिलासपुर तहसील के पसियापुरा स्थित गुरुद्वारे में प्रबंधन को लेकर दो पक्षों में करीब तीन साल से विवाद चल रहा है। बीते 15 सितंबर को इस बवाल ने हिंसक रूप ले लिया था। जिसके चलते वहां काफी देर तक बवाल हुआ था। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फायरिंग और पथराव हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर तीन दिन पहले अपर जिलाधिकारी-प्रशासन डॉ. नितिन मदान चकबंदी सीओ चरन सिंह के साथ संयुक्त टीम लेकर पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे पहुंचे थे और वहां उन्होंने राजस्व व चकबंदी कर्मचारियों से जमीन ...