गुमला, जनवरी 14 -- गुमला। माहेश्वरी धर्मशाला व बिरसा मुंडा पार्क के समीप स्थित गुरुद्वारा में सिख समुदाय और अन्य समुदाय के लोगों ने लोहड़ी पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का स्वागत रंजीत सिंह ने किया। लोहड़ी पर अरदास के साथ आग प्रज्जवलित की गई और तिल, रेवड़ी, मूंगफली आदि अग्नि को भेंट की गई। इसके बाद सभी ने सामूहिक भांगड़ा और गिद्दा जैसे पारंपरिक नृत्यों का आनंद लिया।लोहड़ी पंजाब का प्रमुख त्योहार है, जो शरद ऋतु की विदाई और नई फसल की पूजा का प्रतीक है। यह भाई-बहन के प्रेम और पारिवारिक खुशियों का पर्व भी माना जाता है।कार्यक्रम में अनिल आनंद, किरण आनंद, निवर्तमान पार्षद हरजीत सिंह, प्रिंस सिंह, पम्मी कौर, परमजीत कौर, गुरमीत सिंह, जशवंत कौर, कुलदीप सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ढोल की थाप के साथ गिद्दा और भांगड़ा नृत्य...