चाईबासा, नवम्बर 17 -- चाईबासा। चाईबासा गुरुद्वारा नानक दरबार में संगरांद का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में रानो वालिया द्वारा महीने का श्लोक एवं महीना सुनाया गया।श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि सभी गुरु घर से इसी तरह जुड़े रहें। कार्यक्रम गुरुद्वारा नानक दरबार चाईबासा में बुधवार को दस बजे से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहादत के मद्देनजर बाहर से आने वाले दो कीर्तनी जत्थों द्वारा कीर्तन एवं कथावाचक द्वारा गुरवाणी पर विचार रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...