काशीपुर, अप्रैल 9 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में बैसाखी पर्व को समर्पित गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में बाबा कुंदन सिंह जी संगीत विद्यालय के 30 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जपुजी साहिब, चौपाई साहिब, आनंद साहिब, रहरास साहिब, कीर्तन सोहिला, शब्द हजारे सहित गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र गुरबाणियों को मुंह जुबानी याद कर सुनाया। सबसे ज्यादा गुरबाणी याद करने वाले बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें जशनदीप सिंह, मलकीत सिंह, प्रिंस सिंह, कमलजीत सिंह व पवन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूरज सिंह, अजीत सिंह, लवदीप सिंह व गुरजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंस सिंह, गुरनाम सिंह, बल...