रुद्रपुर, अक्टूबर 23 -- नानकमत्ता, संवाददाता। बंदी छोड़ दिवस और दीपावली के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में आयोजित 15 दिवसीय दीपावली मेले के अंतर्गत चार दिवसीय धार्मिक दीवान का गुरुवार को अरदास के साथ समापन हुआ। अब दूसरे राज्यों से पहुंची संगत वापस लौटने लगी है, जबकि स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ मेले में लगातार उमड़ रही है। 20 अक्तूबर से शुरू हुए इस धार्मिक दीवान में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे धार्मिक जत्थों ने गुरुओं की महिमा का गुणगान किया। जत्थों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। दीवान में भाई मनजिंदर सिंह, भाई बलवीर सिंह पारस, भाई मनवीर सिंह, भाई सुखपाल सिंह बीए, भाई गुरबाज सिंह, भाई गुरसेवक सिंह, कथावाचक भाई संतोख सिंह, भाई सुखवंत सिंह, भाई गुरभेज सिंह समेत कई प्र...