हापुड़, नवम्बर 21 -- गुरु तेग बहादुर साहिब और शहीद भाई मतीदास, सतीदास, दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर गुरमत समागम संपन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संगत ने नमन किया। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मतीदास जी, भाई सतीदास जी और भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित एक भव्य गुरमत समागम का आयोजन आज गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी में किया गया। यह कार्यक्रम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी श्री अमृतसर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ो की संख्या में सिख संगत ने भाग लिया। समागम की शुरुआत श्री अखंड पाठ साहिब जी की भोग के साथ हुई। इसके उपरांत भाई ब्रह्म सिंह के रागी जत्थे ने भावपूर्ण गुरबानी कीर्तन कर संगत को निहाल किया। पंजाब से आए प्रचारक भाई गुरविंदर सिंह ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन जीवन, परोपकार ...