पीलीभीत, फरवरी 16 -- तहसील क्षेत्र के नेपाल से सटे गांव टाटरगंज बैल्हा सहित अन्य गांव में लालच देकर कई सिख परिवारों का ईसाई धर्म परिवर्तन कराया गया था। जून 2024 में प्रशासन ने कई घरों में प्रार्थना सभाए बंद कराई थी। सात फरवरी को सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी और प्रदेश अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह राणा ट्रांस शारदा क्षेत्र के ग्राम ग्राम बैल्हा में पहुंचे थे। शिष्टमंडल 6 जनवरी 2025 को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बैल्हा में आया था। यहां पहुंचे सरदार हरपाल सिंह जग्गी पूर्व राज्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल ने निकटवर्ती क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा बताकर नेपाल से आए पास्टर इसाई द्वारा सिखों व हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने की बात कही थी। इस क्षेत्रों में सिख एवं बडी तादाद में हिंदू थार...