शामली, मार्च 10 -- गुरुदेव कॉलेज ऑफ आईटीआई जमालपुर में सरकार की डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को टेबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को गुरुदेव कॉलेज ऑफ आईटीआई जमालपुर में सरकार की महत्वकांक्षी योजना डीजी शक्ति के तहत छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को मेहनत और लगन से ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के माता पिता का एक ही सपना होता है कि पढ़ लिख कर उनकी होनहार संतान उच्च पद पर आसीन हो जाए, इसी सपने को मन में लाकर शिक्षा को पढ़ते जाना है।फिर कामयाबी झक मारकर तुम्हारे ...