पीलीभीत, अगस्त 7 -- शहर के नकटादाना चौराहा स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिजनों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें गुरुदेव के साहित्य और उनके विचारों को घर-घर पहुंचाने पर चर्चा की गई। अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार से आए टोलीनायक डीपी सिंह, प्रशांत कुमार यादव बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक रीति के अनुसार विधि विधान से पूजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता लालता प्रसद शास्त्री ने की। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोलीनायक सिंह ने मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लिए गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को पूज्य गुरुदेव के साहित्य एवं उनके विचारों को घर-घर पहुंचाने, नारी सशक्तीकरण, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी एवं देव परिवार बनाने पर विशेष जोर दिया। नारी शक्तिको देव परिवार बनाए गए घरों में उपासना, ...