इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- जसवंतनगर। मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच इटावा शहर के लालपुरा मोहल्ले से विहार करते हुए मुनि 108 विश्वास सागर महाराज जसवंतनगर पहुँचे। नगर के कैस्थ तिराहे से समूचे जैन समाज के युवाओं ने गुरुदेव की भव्य अगुवानी की। इटावा से जसवंतनगर तक उनके साथ बड़ी संख्या में गुरुभक्त पैदल विहार करते हुए पहुँचे, जिससे श्रद्धा और समर्पण का अनुपम दृश्य देखने को मिला। गुरुदेव के पावन सानिध्य में नगर में नववर्ष के धार्मिक वं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भव्य समागम आयोजित किया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक शाम गुरुवर के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आगरा से म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार संस्कार जैन संगीतमय भक्ति प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में महिला, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भगवान के गुणगान ...