मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमना गुरुद्वारा में मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु गुरुतेग बहादुर जी महाराज का 350वां शहादत दिवस मनाया गया। 19 नवंबर से चल रहे गुरु का अखंड पाठ का गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने समापन किया। गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि आज ही के दिन गुरुतेग बहादुर जी की शहादत हुई थी। बीबी सतनाम कौर (चंडीगढ़) और बीबी नवनीत कौर (जम्मू) ने शबद कीर्तन और गुरुवाणी कीर्तन किया। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर भी चर्चा की गई। बच्चों ने भी गुरुतेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उसके बाद गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। मौके पर जितेन्द्र सिंह, पंजाब सिंह, रोमी सिंह, बलबीर सिंह, राजपाल सिंह, जसबीर कौर, मनमीत कौर, परमजीत कौर, सतनाम कौर, मनजीत कौर आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...