मथुरा, नवम्बर 25 -- सिखों के नोवें गुरु गुरुतेग बहादुर के शहीद दिवस पर राधानगर कृष्णा नगर से प्रभात फेरी (नगर कीर्तन ) होलीगेट गुरुद्वारे तक धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर सिख समुदाय के लोग तड़के (प्रातः बेला )में प्रभात फेरी में शामिल होकर गुरुओं का स्मरण कर शबद -कीर्तन करते हुये चल रहे थे। प्रभात फेरी का जगह जगह विभिन्न समाज के अनुयाईयों ने पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन होली गेट गुरुद्वारे में लंगर (भंडारे) में विभिन्न समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हिन्द दी चादर गुरु गुरुतेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मंगलवार को बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बंगला साहिब कारसेवा दिल्ली वालों के तत्वापधान में गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब में कार्यक्रम आयोजित किये गये।इससे पूर्व प्रातः बेला मे कृष्...