अल्मोड़ा, सितम्बर 17 -- हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। 13 वें दिन भी प्रतियोगिता में दो मैच खेलने गए। गुरुड़ाबांज लायंस और अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर मैच जीते। पहला मैच गुरुड़ाबाज लायंस व अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने 197 रन बनाए। वहीं, जवाब मे गुरुड़ाबाज लायंस टीम ने लक्ष्य हासिल कर चार विकेटों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच मोहित बिष्ट रहे। वहीं, दूसरा मैच जेआर फाइटर व अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच हुआ। अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 222 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेआर फाइटर की टीम 128 रन ही बना और अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक आर्या रहे। यहां मनोज सिंह पवार, जगदीश चौहान, ललि...