जामताड़ा, अगस्त 10 -- जामताड़ा। विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को समाहरणालय स्थित ओल्ड वेयर हाउस में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड राज्य के आदिवासी महापुरुषों एवं वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर एसपी राज कुमार मेहता सहित सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, तिलका मांझी, फुलो-झानो एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि आदिवासी विभूतियों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा स्वतंत्रता संग्राम में जो अद्वितीय योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा। हमें उनके आदर्शों एवं पदचिन्हों पर चलकर उनके बताए मार्गों को आत्मसात करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि आदिवासी संस्कृत...