हाथरस, जुलाई 21 -- आईआईटी कानपुर में दस शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक व पीएम श्री स्कूलों में तैनात शिक्षकों के भेजे नाम उच्च प्राथमिक और पीएम श्री स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए शासन की ओर से शिक्षकों के नाम मांगे गए। अब दस विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं के नाम भेजे गए है। जिन्हें आइआइटी कानपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षकों का क्षमता संवर्द्धन करने, कम्प्यूटर विषय को विद्यार्थियों के लिए सहज बनाने एवं शिक्षकों व छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के सहयोग से उच्च प्राथमिक विद्या...