गुमला, अगस्त 5 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरे गुमला जिले में शोक की लहर है। गुमला जिले में अंतिम बार वे वर्ष 2012 में सिसई प्रखंड के मुरगू में आयोजित शहीद तेलंगा खड़िया जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, सिसई के वर्तमान विधायक जिग्गा सुसारण होरो के साथ मंच साझा किया था। यह कार्यक्रम मयूरी ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित हुई थी। संस्था से जुड़े बसंत गुप्ता और चैताली सेनगुप्ता ने कहा कि गुरुजी का निधन केवल झारखंड ही नहीं, पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जिले में उनका यह अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने शहीद तेलंगा खड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुरगू गांव को आदर्श ग्राम के र...