गढ़वा, अगस्त 4 -- रमना, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित वन परिसर में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता ने की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के जननायक थे। उन्होंने हमेशा शोषित, वंचित और आदिवासी समाज के हक की लड़ाई लड़ी। विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, बलिदान और सिद्धांतों से भरा रहा। उन्होंने झारखंड की माटी और अस्मिता को नई पहचान दिलाई थी। मौके पर पर अनुज कुमार, मुन्ना पासवान, प्रदीप कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद, रामचंद्र राम, अनिल गुप्ता, राकेश सिंह, बिरेंची पासवान,...