बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो प्रतिनिधि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर सुनते ही तुपकाडीह से सटे खुंटरी पंचायत के कुशुलमुडु गांव में रहने वाले उनके समधी शशिभूषण हांसदा के घर मायूसी छा गई। आदिवासी बहुल यह गांव दुखी है। आज के दिन किसी के घर में चूल्हा नहीं जला। गुरुजी के समधी शशिभूषण बताते हैं कि उन्होंने मुझ गरीब समधी बनने से पहले और बाद में सदैव स्नेह प्यार दिया। हर दुःख सुख की खबर मिलने पर घर आते थे। साल 2008 में उन्होंने ने अपने छोटे बेटे दुमका के विधायक बसंत सोरेन का विवाह मेरी बेटी हेमलता के साथ खुशी खुशी करवाया। समधन रूपी सोरेन हेमलता को बेटी के समान मानती हैं। सीएम हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दामाद बसंत का घर आना जाना लगा रहता है। उन्होंने बताया कि हम परिवार , गांव के साथ साथ पूरा झारखंड उन्हें याद करते दुखी और मायूस है। रा...