रांची, अगस्त 5 -- रांची। डुमरी विधायक जयराम महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कहा कि राज्य के एक अगुआ हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर निकल चुके हैं। वह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अपने आप में एक संस्था थे। जल, जंगल और जमीन की लड़ाई के योद्धा और सजग प्रहरी थे। हक, अधिकार के लिए संघर्ष और शोषण के खिलाफ लड़ाई ही उनकी पहचान है। जयराम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि टुंडी गुरुजी की कर्मभूमि रही है और वही टुंडी मेरी जन्मभूमि है। जयराम ने कहा कि गुरुजी के सपनों को साकार करने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डुमरी विधायक ने कहा कि वह संकल्प लेते हैं कि गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जयराम महतो विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर गुरुजी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए।...