रांची, अगस्त 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर 9 आईपीएस और 40 डीएसपी अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। सभी को 12 अगस्त को रामगढ़ के नेमरा में योगदान देने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। रामगढ़ एसपी के द्वारा 16 अगस्त को नेमरा में सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की गई थी। श्राद्ध कार्यक्रम में देश व राज्यभर से प्रमुख नेताओं, आमलोगों का आगमन होना है, ऐसे में बड़े पैमानें पर बलों की तैनाती होगी। रेल डीआईजी प्रियदर्शी आलोक, जैप 7 कमांडेंट कौशल किशोर, जेपीएस एसपी अंजनी झा, स्पेशल ब्रांच एसपी एचपी जनार्दनन, एहतेशाम वकारिब, पीटीसी एसपी आशुतोष शेखर, जैप वन के प्रभारी कमांडेंट सौरभ, अजय सिन्हा ...