दुमका, अगस्त 6 -- दुमका प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शिकारीपाड़ा के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में भी दिखा। मंगलवार को शिबू सोरेन के निधन पर पत्थर कारोबारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। एक भी क्रशर मशीने नहीं चली और न ही पत्थर का उत्खनन किया गया। सभी पत्थर खदानें व क्रशर में उत्पादन बन्द रहा। साथ ही स्टोन बोल्डर और चिप्स लेकर जिन गाड़ियों का परिचालन होता है। उक्त वाहनों का परिचालन भी बंद रहा। इस वजह से पूरा खदान एरिया और सड़के सुनसान नजर आई । इस व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों ने शिबू सोरेन को महान आंदोलनकारी, नेता और कर्मठ जनप्रतिनिधि बताया। खास तौर पर शिकारीपाड़ा क्षेत्र की जनता के प्रति उनका काफी स्नेह था । इन तमाम लोगों में गुरु जी के जाने का काफी दुख है और उनका कहना है कि यह इतनी बड़ी रिक्ति है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो...