धनबाद, अगस्त 19 -- टुंडी (धनबाद), प्रतिनिधि टुंडी, पोखरिया स्थित शिबू आश्रम में सोमवार को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई एवं महाभोज का आयोजन किया गया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र कुमार महतो एवं झारखंड सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शिबू सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम का आयोजन टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो की ओर से किया गया था। सभा में दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी गई। आश्रम में भवन प्रमंडल की ओर से निर्मित आदिवासी कला केंद्र भवन का उद्घाटन एवं पौधरोपण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष एवं उत्पाद मंत्री शहीद श्यामलाल मुर्मू की पत्नी बहाली देवी से मिले और उन्हें सम्मानित किया। झारखंड आंदोलन में गुरुजी के सहयोगी रहे एक दर्जन लोगों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मान...