देवघर, अगस्त 4 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। सोमवार को संवाद बावनबीघा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। मौके पर वरिष्ठ समाजकर्मी घनश्याम ने कहा कि झारखंड के स्पार्टाकस दिशोम गुरु शिबु सोरेन का निधन अपूरणीय क्षति है। वंचितों ,शोषितों और गरीब गुरबों को संगठित कर झारखंड की दासता के खिलाफ महानायक के रूप में उन्होंने करोड़ों लोगों को प्रेरित किया । झारखंड को एक निर्णायक मोड़ पर पहुंचा कर अलविदा कह गए। हमसब उन्हें हूल जोहार करते हैं और उनके अधूरे सपनों को साकार और आकार देने का संकल्प दोहराते हैं। मौके पर सीमांत, अबरार, प्रदीप, मो.सैफ, विनोद, पवन, अनूप, तुहीन पाल , सुभाष, सीमा, कल्पना, दिनेश महतो, धर्मेंद्र, महानंद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन ...