गढ़वा, अगस्त 7 -- केतार। गुलाब इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद झारखंड आंदोलन के जनक और आदिवासियों के संघर्षशील योद्धा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उस दौरान उपस्थित शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन, आदर्शों और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हुए उनके योगदान को नमन किया। विद्यालय के डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह 'छोटन ने कहा कि दिशोम गुरु झारखंड राज्य के जनक थे। उनका जाना एक युग के अंत के समान है। वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक सजल गोराई ने कहा कि गुरुजी का जीवन हमें यह सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य और समाज के लिए संघर्षरत रहना चाहिए। शोक सभा में शिक्षकगण क...