रांची, अगस्त 6 -- खूंटी, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री दिशुम गुरु शिबु सोरेन के निधन पर बुधवार को बिरसा कॉलेज में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत कॉलेज के कई शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दिशुम गुरु के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत ने झारखंड के पुरोधा शिबू सोरेन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन द्वारा महाजनी प्रथा के खिलाफ चलाये गए आंदोलन को ऐतिहासिक बताया साथ ही अलग झारखंड राज्य के निर्माण के लिए उनके आंदोलन की भी विस्तार से चर्चा किये। शोक सभा के आयोजन के अवसर पर डॉ पुष्पा सुरीन, राज कुमार गुप्ता ,जया भारत...