जामताड़ा, अगस्त 5 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन यह निधन के बाबत गांधी मैदान में शोकसभा का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के सदस्यों तथा झारखंड आंदोलनकारी ने शिबू सोरेन के तस्वीर पर कुछ चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।वही विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया।इस अवसर पर मांझी परगाना सरदार महासभा जामताड़ा एवं सिदो कान्हू मुर्मु सेवा समिति की ओर से दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सममनित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने कहा कि गुरुजी के चले जाने से पूरे संताल समाज ही नहीं बल्कि झारखण्डी जनमानस के लिए क्षति हुई है।आज ऐसे योद्धा को ह...