पाकुड़, जनवरी 11 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से तोड़ाई पंचायत अंतर्गत खजूरडांगा गांव में गरीब व जरूरतमंदों के बीच रविवार को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झामुमो के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ कार्यकर्ता असुर अंसारी ने किया। मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यसमिति सदस्य मो. इमरान मौजूद रहे। वक्ताओं ने गुरुजी के झारखंड आंदोलन में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। मौके पर झामुमो कार्यकर्ता मो. इजरायल अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...